कक्षा 5 हिंदी व्याकरण अध्याय 16 अनेक के लिए एक शब्द

कक्षा 5 हिंदी व्याकरण अध्याय 16 अनेक शब्दों के लिए एक शब्द पर आधारित रिक्त स्थान और मिलान करने वाले प्रश्न सीबीएसई तथा राजकीय बोर्ड सत्र 2024-25 के अनुसार संशोधित किए गए हैं। हिंदी ग्रामर के पाठ 16 में कक्षा 5 के छात्र-छात्राएँ एक दिए गए वाक्य को एक शब्द से संबोधित करना सीखते हैं।

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

कुछ शब्द ऐसे होते हैं, जो अनेक शब्दों के स्थान पर प्रयोग किए जा सकते हैं। कम से कम शब्दों में अपनी बात कहना एक कला है। ऐसे शब्दों से भाषा को संक्षिप्त करने में सहायता मिलती है।
जो कभी न मरे – अमर
जहाँ कोई न जा सके – अगम्य
जो पढ़ा-लिखा न हो – अनपढ़

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के प्रयोग की आवश्यकता

विचारों और भावों के वाक्यांशों को एक शब्द में व्यक्त करने से भाषा प्रभावशाली और सुन्दर हो जाती है।
‘अ’, ‘आ’ से शुरू होने वाले वाक्यांश
वाक्यांश के लिए एक शब्द
अनुचित बात के लिए आग्रह दुराग्रह
अंडे से पैदा होने वाला अंडज
आसमान छूने वाला गगनचुम्बी
आकाश में घूमने वाला नभचर
अच्छे चरित्र वाला सचरित्र
आज्ञा का पालन करने वाला आज्ञाकारी

‘इ’, ‘ई’ से शुरू होने वाले वाक्यांश

वाक्यांशएक शब्द
इंद्रियों को जीतने वालाजितेन्द्रिय
इतिहास से सम्बंध रखने वालाऐतिहासिक
इंद्रियों की पहुँच से बाहरअतीन्द्रिय
ईश्वर में विश्वास रखने वालाआस्तिक
ईश्वर में विश्वास न रखने वालानास्तिक
‘उ’, ‘ऊ’ से शुरू होने वाले वाक्यांश
वाक्यांशएक शब्द
उपकार को मानने वालाकृतज्ञ
उपकार को न मानने वालाकृतघ्न
ऊपरी दिखावे के रूप में होने वाला कार्यऔपचारिक
ऊपर की ओर जाने वालाउर्ध्वगामी
ऊपर कहा हुआउपरोक्त
‘ज’ से शुरू होने वाले वाक्यांश
वाक्यांशएक शब्द
जो दिखाई न देअदृश्य
जिसका कोई शत्रु न होअजात शत्रु
जो बिना वेतन के कार्य करेअवैतनिक
जहाँ अनाथ रहते होंअनाथालय
जो सब कुछ जानता होसर्वज्ञ
जिसका आकार न होनिराकार

‘म’ से शुरू होने वाले वाक्यांश
दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द
महीने में एक बार होने वाला मासिक
माँस खाने वाला माँसाहारी
मन को मोह लेने वाला मनमोहक
मन की करने वाला मनमौजी
माँस न खाने वाला निरामिष
मरण तक आमरण

कक्षा 5 हिंदी व्याकरण अध्याय 16
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
कक्षा 5 हिंदी व्याकरण अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
हिंदी व्याकरण अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
हिंदी व्याकरण में अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
हिंदी व्याकरण में अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के उदाहरण
हिंदी व्याकरण में अनेक शब्दों के लिए एक शब्द अभ्यास प्रश्न
हिंदी व्याकरण में अनेक शब्दों के लिए एक शब्द प्रश्न उत्तर