Class 5 Hindi Grammar Chapter 16 अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
Updated by Rakesh
on March 29, 2023, 11:43 AM
NCERT Solutions for Class 5 Hindi Grammar Chapter 16 अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (Anek ke lie ek shabd) with a lots of examples and explanation for session 2023-2024. Examples given below are much helpful for unit tests as well as final exams. We have picked up most of the important examples for Anek ke lie ek Shabd, so that students can prepare easily for exams.
Class 5 Hindi Grammar Chapter 16 Anek ke lie ek shabd
कक्षा: 5
हिंदी व्याकरण
अध्याय: 16
अनेक के लिए एक शब्द
CBSE Class 5 Hindi Grammar Chapter 16 Anek ke lie ek shabd
कुछ शब्द ऐसे होते हैं, जो अनेक शब्दों के स्थान पर प्रयोग किए जा सकते हैं। कम से कम शब्दों में अपनी बात कहना एक कला है। ऐसे शब्दों से भाषा को संक्षिप्त करने में सहायता मिलती है।
वाक्य
एक शब्द
जो आँखों के सामने न हो
परोक्ष
जिसका आकार हो
साकार
जिसको भय न हो
निर्भय
जिसका आकार न हो
निराकार
जिसके पास बहुत धन हो
धनाढ्य
जो भूमि उपजाऊ हो
उर्वरा
वाक्य
एक शब्द
ऊपर कहा गया
उपर्युक्त
जो भूमि उपजाऊ न हो
ऊसर
व्याकरण जानने वाला
वैयाकरण
जो काम कठिन हो
दुष्कर
जो कभी न मरे
अमर
गोद लिया हुआ पुत्र
दत्तक
वाक्य
एक शब्द
जहाँ कोई न जा सके
अगम्य
जो पढ़ा-लिखा न हो
अनपढ़
ईश्वर में विश्वास रखने वाला
आस्तिक
ईश्वर में विश्वास न रखने वाला
नास्तिक
जो दिखाई न दे
अदृश्य:
जिसका कोई शत्रु न हो
अजात शत्रु
वाक्य
एक शब्द
सत्य बोलने वाला
सत्यवादी
जो किसी से जीता न जा सके
अजेय
जहाँ पुस्तकें रखी जाती हैं
पुस्तकालय
जिसका आदि न हो
अनादि
जो थोड़ा जानता हो
अल्पज्ञ
जो कभी बूढ़ा न हो
अजर
वाक्य
एक शब्द
जो बिना वेतन के कार्य करे
अवैतनिक
जहाँ अनाथ रहते हों
अनाथालय
प्रतिदिन होने वाला
दैनिक
सप्ताह में एक बार होने वाला
साप्ताहिक
उपकार को मानने वाला
कृतज्ञ
उपकार को न मानने वाला
कृतघ्न
वाक्य
एक शब्द
अनुकरण करने योग्य
अनुकरणीय
जिसका कोई मूल्य न हो
अमूल्य
जिसका कोई आधार न हो
निराधार
आज्ञा का पालन करने वाला
आज्ञाकारी
जो आँखों से अंधा हो
सूरदास
जिसमें रस न हो
नीरस
वाक्य
एक शब्द
पुस्तक लिखने वाला
लेखक
महीने में एक बार होने वाला
मासिक
प्रतिवर्ष होने वाला
वार्षिक
जिसमें बल न हो
निर्बल
माँस खाने वाला
माँसाहारी
साग-सब्जी खाने वाला
शाकाहारी
वाक्य
एक शब्द
जो आँखो के सामने हो
प्रत्यक्ष
देखने योग्य
दर्शनीय
दूसरों का भला करने वाला
परोपकारी
जिसके माता-पिता न हों
अनाथ
एक साथ पढ़ने वाले
सहपाठी
साफ-साफ बात कहने वाला
स्पष्टवादी
वाक्य
एक शब्द
जिसका पति मर चुका हो
विधवा
जिसका पति जीवित हो
सधवा
आकाश में घूमने वाला
नभचर
पानी में घूमने वाला
जलचर
जिसका भाग्य खराब हो
अभागा
जो अपनी इच्छा से काम करे
स्वेच्छाचारी
वाक्य
एक शब्द
जिसकी पत्नी मर गई हो
विधुर
पढ़ने वाले
विद्यार्थी
नीचे लिखा हुआ
निम्नलिखित
नीचे लिखा हुआ
निम्नलिखित
जो सब जगह हो
सर्वव्यापक
जो मीठा बोले
मृदुभाषी
वाक्य
एक शब्द
जो अपनी हत्या आप करे
आत्मघाती
जिसके समान कोई दूसरा न हो
अद्वितीय
मन को मोह लेने वाला
मनमोहक
जो सब कुछ जानता हो
सर्वज्ञ
जिसमें रस हो
सरस
जिसका अर्थ हो
सार्थक
वाक्य
एक शब्द
जो कम बोले
मितभाषी
जहाँ प्रजा का राज्य हो
प्रजातंत्र
समाज से संबंध रखने वाला
सामाजिक
धर्म से संबंध रखने वाला
धार्मिक
राजनीति से संबंध रखने वाला
राजनैतिक
इतिहास से संबंध रखने वाला
ऐतिहासिक
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द की परिभाषा से आप क्या समझाते हैं?
कुछ ऐसे लाक्षणिक पद या शब्द भी हैं, जो अपने में पूरे एक वाक्य या वाक्यांश का अर्थ रखते हैं। भाषा में कई शब्दों के स्थान पर एक शब्द बोल कर हम भाषा को प्रभावशाली एवं आकर्षक बनाते हैं। जैसे- राम कविता लिखता है, अनेक शब्दों के स्थान पर हम एक ही शब्द ‘कवि’ का प्रयोग कर सकते हैं।
निम्नलिखित वाक्यों के लिए एक शब्द क्या है? (1). जिसके समान कोई दूसरा न हो।, (2). जहाँ प्रजा का राज्य हो।
(i). जिसके समान कोई दूसरा न हो – अद्वितीय
(ii). जहाँ प्रजा का राज्य हो – प्रजातंत्र।
निम्नलिखित वाक्यों के लिए एक शब्द क्या है? (1). जिसकी उपमा न हो सके।, (2). पश्चिम से संबंध रखने वाला।
(i). जिसकी उपमा न हो सके – अनुपम
(ii). पश्चिम से संबंध रखने वाला – पाश्चात्य।