Class 6 Hindi Grammar Chapter 25 सामान्य अशुद्धियाँ (Samanya Ashudhiyan). Here we will learn about common mistake in Hindi writing. Class 6 Vyakaran all the contents are updated for academic session 2024-25. We will rectify the mistakes occur during the use of vowels in Hindi Grammar. Simple and daily life based examples are given here with explanation and definition.

कक्षा 6 के लिए हिन्दी व्याकरण पाठ 25 कुछ सामान्य अशुद्धियाँ

कक्षा: 6 हिन्दी व्याकरण
अध्याय: 25 कुछ सामान्य अशुद्धियाँ

कुछ सामान्य अशुद्धियाँ

हिंदी भाषा में उच्चारण का बहुत महत्व है। लेखन-कार्य में अधिकांश अशुद्धियाँ हमारे अशुद्ध उच्चारण के कारण होती हैं। स्वर दो प्रकार के होते हैं:

    • हृस्व स्वर
    • दीर्घ स्वर

“अ” को छोड़कर सभी स्वरों की मात्राएँ हैं। ह्रस्व और दीर्घ स्वरों तथा उनकी मात्राओं का सही उच्चारण न करने के कारण अनेक अशुद्धियाँ हो जाती हैं।
कुछ अशुद्धियाँ व्यंजनों तथा संयुक्ताक्षरों के अशुद्ध उच्चारण के कारण भी होती हैं। हम आपका ध्यान ऐसी अशुद्धियों की ओर खींच रहे हैं जिन्हें समझकर आप इन अशुद्धियों से बच सकते हैं।

1. निम्नलिखित शब्दों में “आ” की मात्रा होनी चाहिए

अशुद्ध शुद्ध
सप्ताहिक साप्ताहिक
अगामी आगामी
समाजिक सामाजिक
परिवारिक पारिवारिक

2. निम्नलिखित शब्दों में “आ” की मात्रा नहीं होनी चाहिए

अशुद्ध शुद्ध
आधीन अधीन
अत्याधिक अत्यधिक
बारात बरात
हस्ताक्षेप हस्तक्षेप

3. निम्नलिखित शब्दों में “इ” की मात्रा नहीं होनी चाहिए

अशुद्ध शुद्ध
वापिस वापस
पहिला पहला
प्रदर्शिनी प्रदर्शनी
बहिन बहन

4. निम्नलिखित शब्दों में “इ” की नहीं “ई” मात्रा होनी चाहिए

अशुद्ध शुद्ध
परिक्षा परीक्षा
बिमार बीमार
दिवार दीवार
श्रीमति श्रीमती

5. निम्नलिखित शब्दों में “ई” की मात्रा नहीं “इ” की मात्रा होनी चाहिए

अशुद्ध शुद्ध
तिथी तिथि
कवी कवि
जलेबीयाँ जलेबियाँ
ऋषी ऋषि

6. निम्नलिखित शब्दों में “ऊ” की मात्रा के स्थान पर “उ” की मात्रा होनी चाहिए

अशुद्ध शुद्ध
गुरु गुरू
साधू साधु
परंतू परंतु
पुज्य पूज्य

7. निम्नलिखित शब्दों में “उ” की मात्रा के स्थान पर “ऊ” की मात्रा होनी चाहिए

अशुद्ध शुद्ध
पालतु पालतू
शुन्य शून्य
तुफान तूफान

8. “ऋ” और “र” संबंधी अशुद्धियाँ

अशुद्ध शुद्ध
ऋतु रितु
क्रिपा कृपा
बृज ब्रज
मात्रभूमि मातृभूमि

9. “ए” संबंधी अशुद्धियाँ

अशुद्ध शुद्ध
एतिहासिक ऐतिहासिक
ऐकता एकता
एनक ऐनक
एश्वर्य ऐश्वर्य

10. “ओ”, “औ” की अशुद्धियाँ

अशुद्ध शुद्ध
त्यौहार त्योहार
गोतम गौतम
अलोलिक अलौकिक

11. अनुस्वार और अनुनासिक की अशुद्धियाँ

अशुद्ध शुद्ध
आँख आँख
पांचवां पाँचवाँ
हंसना हँसना

12. “ई” और “यी” की अशुद्धियाँ

अशुद्ध शुद्ध
नई नयी
लड़ायी लड़ाई

13. “ओ”, “औ”, “अव”, “आव” संबंधी अशुद्धियाँ

अशुद्ध शुद्ध
औतार अवतार
व्योपारव्यापार
औगुण अवगुण
औसर अवसर

14. विसर्ग की अशुद्धियाँ

अशुद्ध शुद्ध
प्रातकाल प्रात:काल
निस्वार्थ निःस्वार्थ

15. “ग्य”, “ज्ञ” की अशुद्धियाँ

अशुद्ध शुद्ध
विग्यान विज्ञान
प्रतिग्या प्रतिज्ञा
सौभाज्ञ सौभाग्य
ज्ञयारह ग्यारह

16. “न”, “ण” की अशुद्धियाँ

अशुद्ध शुद्ध
आक्रमन आक्रमण
किरन किरण
चरन चरण
निर्गुन निर्गुण

17. “ड-ड़”, “ढ-ढ़” संबंधी अशुद्धियाँ

अशुद्ध शुद्ध
झूट झूठ
पढाई पढ़ाई
मेंढ़क मेंढक
सीढ़ी सीड़ी
सडक सड़क
बूढा बूढ़ा

18. “ब”, “व” की अशुद्धियाँ

अशुद्ध शुद्ध
बाणी वाणी
जबाब जवाब
बन वन
बसंत वसन्त

19. “र” संबंधी अशुद्धियाँ

अशुद्ध शुद्ध
नरक नर्क
आर्शीवाद आशीर्वाद
कार्यकर्म कार्यक्रम
प्रमात्मा परमात्मा

20. “श”, “ष”, “स” संबंधी अशुद्धियाँ

अशुद्ध शुद्ध
विशेश विशेष
शीर्शक शीर्षक
प्रशाद प्रसाद
प्रशंशा प्रशंसा

21. “झ”, “छ” की अशुद्धियाँ

अशुद्ध शुद्ध
लछमी लक्ष्मी
छमा क्षमा
क्षात्र छात्र
छेत्र क्षेत्र

22. “न्”, “म्” संबंधी अशुद्धियाँ

अशुद्ध शुद्ध
इंकार इन्कार
सन्मुख सम्मुख
सन्सार संसार

23. “य” के साथ संयोग संबंधी अशुद्धियाँ

अशुद्ध शुद्ध
अंत्याक्षरी अंताक्षरी
उपलक्ष उपलक्ष्य
पांडे पांडेय

24. “प्रत्यय” संबंधी अशुद्धियाँ

अशुद्ध शुद्ध
पूज्यनीय पूजनीय
कौशलता कुशलता

25. “संधि” संबंधी अशुद्धियाँ

अशुद्ध शुद्ध
अनाधिकार अनधिकार
जगतगुरु जगद्गुरु

26. अन्य अशुद्धियाँ

अशुद्ध शुद्ध
सन्यासी संन्यासी
चिन्ह चिह्न
उपरोक्त उपर्युक्त
आवहान आहवान
हिन्दी व्याकरण की सामान्य अशुद्धियाँ
Class 6 Hindi Grammar Chapter 25
Class 6 Hindi Vyakaran Chapter 25 सामान्य अशुद्धियाँ
Class 6 Hindi Grammar Chapter 25 Common Mistakes
सामान्य अशुद्धियाँ
Last Edited: March 30, 2023