Class 6 Hindi Grammar Chapter 27 मुहावरे तथा लोकोक्तियाँ (Muhavare ttha Lokoktiyan). मुहावरे or लोकोक्तियाँ can change the beauty of the sentences. These are useful not only for class 6 but in 7th and 8th class also. Practice here with many examples of latest Muhavare and Lokoktiyan which are important for CBSE Exams 2024-25. Contents are in updated format and based on the latest CBSE Curriculum 2024-25.

कक्षा 6 के लिए हिन्दी व्याकरण – मुहावरे तथा लोकोक्तियाँ

कक्षा: 6 हिन्दी व्याकरण
अध्याय: 27 मुहावरे और लोकोक्तियाँ

मुहावरे तथा लोकोक्तियाँ

मुहावरा: मुहावरे लाक्षणिक अर्थ युक्त पदबंद होते हैं। इनके प्रयोग से भाषा सशक्त, प्रभावशाली और प्राणवती हो जाती है। मुहावरा वाक्यांश होता है।
मुहावरों के कुछ उदाहरण:

    1. ऊँट के मुँह में जीरा– आवश्यकता से कम वस्तु
      दिन-भर के भूखे मजदूर को दो रोटी देना क्या ऊँट के मुँह में जीरे के समान नहीं है।
    2. उँगली पर नचाना– पूरी तरह वश में करना
      आनंदी ने अपने पति को अपनी उंगली पर नचाने की कोशिश की।
    3. आँख का तारा– बहुत प्यारा
      आयुष अपने माता-पिता की आँखों का तारा है।
मुहावरा अर्थउदाहरण
आग बबूला होनाक्रोधित होनाबालक को झूठ बोलता देख अध्यापक आग बबूला हो गए।
अपना उल्लू सीधा करना अपना मतलबराजेश अपना उल्लू सीधा निकालना करके चलता बना।
खाक छानना मारा-मारा फिरनाधन-संपत्ति के नष्ट होने पर उसे खाक छाननी पड़ी।
आस्तीन का साँप कपटी मित्ररमेश ने मुझे धोखा देकर सिद्ध कर दिया कि वह आस्तीन का साँप है।
घी के दीए जलाना खुशियाँ मनानादीवाली के दिन लोग घी के दीए जलाते हैं।
आँखें फेर लेना बदल जाना मोहित सरकारी नौकरी मिलते ही मित्रों से आँखें फेरने लगा।

मुहावरों के कुछ अन्य उदाहरण

    1. आस्तीन का साँप- कपटी मित्र रमेश ने मुझे धोखा देकर सिद्ध कर दिया कि वह आस्तीन का साँप है।
    2. आँखें खुलना- होश में आना- वास्तविकता ज्ञात होना- शारदा अपनी नौकरानी पर बड़ा विश्वास करती थी, जब नौकरानी को पैसे चुराते पकड़ा तो शारदा की आँखें खुल गईं।
    3. कान भरना- चुगली करना- उमा ने राधिका के कान भरकर उसका सास से झगड़ा करा दिया।
    4. जूती चाटना- चापलूसी करना- रामदीन ने अपने अधिकारी की जूती चाटकर अपने बेटे की नौकरी लगवा दी।
    5. नाक में दम करना- तंग करना- एक शराबी ने सारे मुहल्ले की नाक में दम कर दिया।
    6. ईद का चाँद- कभी-कभी नजर आना- रूही तो आजकल ईद का चाँद बन गई है।

लोकोक्ति

लोकोक्ति संपूर्ण वाक्य होता है। इसका प्रयोग स्वतंत्र रूप से किया जाता है। यह एक तीखी उक्ति है। इसे कहावत भी कहते हैं।

लोकोक्तियों के कुछ उदाहरण
लोकोक्ति अर्थ उदाहरण
आम के आम गुठलियों के दामदुगुना लाभहिंदी सीखकर उसने पदोन्नति पाई और साथ ही हिंदी साहित्य का आनंद लिया। इसे कहते हैं आम के आम गुठलियों के दाम।
न रहेगा बाँस न बजेगी बाँसुरीन कारण रहेगा, न काम होगासुरेश को स्कूल से निकाल दो। रोज का झगड़ा समाप्त हो जाएगा। न रहेगा बाँस, न बजेगी बाँसुरी।
काला अक्षर भैंस बराबरबिल्कुल अनपढ़मेरी दादीजी कभी स्कूल नहीं गईं। उनके लिए काला अक्षर भैंस बराबर है।
रस्सी जल गई ऐंठन न गईसब कुछ नष्ट होने पर भी झूठी शान दिखानालालाजी कर्ज में डूबे पड़े हैं पर उनकी अकड़ तो देखो। ठीक ही कहा है, रस्सी जल गई ऐंठन न गई।
कहाँ राजा भोज, कहाँ गंगू तेली आकाश-पाताल का अंतरतुम सुरेश और महेश को बराबर नहीं ठहरा सकते। एक अमीर है और दूसरा गरीब। कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली।
दूध का दूध पानी का पानीसच-झूठ का ठीक फैसलासरपंच ने असली दोषी को दंड दिया और निर्दोष को छोड़ दिया। उसने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया।
लोकोक्तियों के कुछ अन्य उदाहरण
    1. एक हाथ से ताली नहीं बजती- झगड़ा एक के किए नहीं होता- सास और बहू के झगड़े में एक भी चुप हो जाता तो बात यहाँ तक नहीं पहुँचती। एक हाथ से ताली नहीं बजती।
    2. ऊँची दुकान, फीका पकवान- ऊपरी दिखावा- उस स्कूल में न अच्छी पढ़ाई है। और न ही खेलों का प्रबंध बस समझ लो, वह ऊँची दुकान फीका पकवान है।
    3. अधजल गगरी छलकत जाए- थोड़ा ज्ञान रखने वाले ही अधिक घमंड करते हैं- वह दसवीं फेल है लेकिन बड़ी-बड़ी डींगें हाँककर वह सब पर अपना रौब जमाना चाहता है। सच है अधजल गगरी थै छलकत जाए।
    4. आप भला तो जग भला- अच्छे को सभी अच्छे लगते हैं- आप सज्जन हैं इसलिए बुरे व्यक्ति को भी अपने जैसा समझते हैं। सच ही कहा गया है आप भला तो जग भला।
Class 6 Hindi Grammar Chapter 27 मुहावरे तथा लोकोक्तियाँ
मुहावरे तथा लोकोक्तियाँ
Class 6 Hindi Grammar Chapter 27
Last Edited: March 30, 2023