NCERT Solutions for Class 5 Hindi Chapter 1 राख की रस्सी
NCERT Solutions for Class 5 Hindi Chapter 1 (Rimjhim – Raakh ki Rassi) राख की रस्सी, जो की एक लोककथा है, all the contents are updated for session 2020-2021.
Download contents free in PDF file format and use it offline.
Class 5 Hindi Rimjhim Chapter 1 Raakh ki Rassi Solutions
कक्षा: 5 | हिंदी – रिमझिम |
अध्याय: 1 | राख की रस्सी |
Question Answers of Chapter end Exercises
Class 5 Hindi Chapter 1 Question Answers and Practice Book
अभ्यास के प्रश्न उत्तर
लोनपो गार कौन थे, और वह किस के लिए मशहूर थे?
लोनपो गार तिब्बत के बतीसवें राजा सौनगवसैन गांपो के मंत्री थे, वह अपनी चालाकी और हाजिर जवाबी के लिए दूर-दूर तक मशहूर थे।
लोनपो गार के लिए चिंता का विषय क्या बना हुआ था?
लोनपो गार के लिए अपने बेटे का लालन-पालन ही बहुत बड़ा चिंता का विषय बना हुआ था, जो बड़ा हो चुका था, और होशियारी उसे छूकर भी नहीं गई थी।
लोनपो गार ने अपने बेटे के लिए क्या सोचा था?
लोनपो गार ने अपने बेटे की चिंता करते हुए सोचा कि मेरा बेटा बहुत सीधा-सादा है, मेरे बाद इसका काम कैसे चलेगा।
लोनपो गार ने पहली बार अपने बेटे को शहर भेजते हुए क्या कहा था?
लोनपो गार ने पहली बार अपने बेटे को शहर भेजते हुए कहा कि, तुम सौ भेड़ें शहर ले जाओ, मगर इन्हें मरना या बेचना मत। पर जब भी वापिस आना तब इनके साथ सौ बोरे जौ के भी लाना वरना मै तुम्हें घर में नहीं घुसने दूँगा।
लड़की ने लोनपो गार के बेटे की मदद के लिए पहली बार क्या हल खोज निकला था?
लड़की ने लोनपो गार के बेटे की मदद के लिए पहली बार भेड़ों के बाल उतारे और उन्हें बाजार में बेच दिया. और जो रूपये मिले उनसे जौ के सौ बोरे खरीद कर उसे घर वापिस भेज दिया।
लड़की ने लोनपो गार के बेटे की दूसरी बार मदद के लिए क्या हल निकला था?
लड़की ने लोनपो गार के बेटे की दूसरी बार मदद के लिए हल निकाला कि भेड़ों के सिंग बेचे कर जो रूपये मिले उससे जौ के सौ बोरे खरीद लिए जाए।
लोनपो गार ने लड़की की परीक्षा लेने के लिए अपने बेटे से क्या कहा था?
लोनपो गार ने लड़की की परीक्षा लेने के लिए अपने बेटे से कहा कि हमें नौ हाथ लंबी राख की रस्सी बना कर देनी होगी।
लड़की ने लोनपो गार के लिए क्या शर्त रखी थी? और लोनपो गार ने लड़की की शर्त को क्यों स्वीकार कर लिया था?
लड़की ने लोनपो गार के लिए शर्त रखी कि “मैं राख की रस्सी बना तो दूँगी, मगर वह रस्सी लोनपो गार को गले में पहननी होगी। लोनपो गार को लगा की ऐसी रस्सी बनाना ही असंभव है, इसलिए उसने लड़की की शर्त को स्वीकार कर लिया।
लड़की ने अपनी शर्त से लोनपो गार को कैसे हरा दिया था?
लड़की ने शर्त के मुताबिक नौ हाथ लंबी रस्सी ली, उसे पत्थर के सिल पर रखा और जला दिया। रस्सी जल गई और रस्सी के आकार की राख बच गई। इसे वह सिल समेत लोनपो गार के पास ले गई और उसे पहनने के लिए कहा लोनपो गार जानते थे कि राख की रस्सी को गले में पहनना तो दूर उठाना भी मुशिकल हैं, क्योकि वह टूट जाएगी इसलिए लोनपो गार ने अपनी हार स्वीकार कर ली।
लोनपो गार ने लड़की की चालाकी को देख क्या निर्णय लिया था?
लोनपो ने लड़की की चालाकी को देख बिना वक्त गँवाए अपने बेटे की शादी का निर्णय लिया था।
मंत्री लोनपो ने अपने बेटे को शहर क्यों भेजा था?
मंत्री लोनपो ने अपने बेटे को शहर भेजने का कारण उसकी बुद्धिमानी को जानने और उसके बाद उसका काम कैसे चलेगा क्योंकि उसका बेटा बहुत ही भोला-भाला था।
Help and Support
Contact us for help, if you are facing any problem to access the contents of Tiwari Academy. We will help you as soon as possible.