Get here NCERT Solutions for Class 5 Hindi Chapter 10 (Rimjhim – Ek Din ki Baadshahat) एक दिन की बादशाहत, जो एक कहानी है। Practice here with the chapter end exercises (Abhyas) and extra questions for exams and unit tests. Contents are updated for CBSE academic session 2022-2023.
Class 5 Hindi Chapter 10 Ek Din ki Baadshahat Solutions
कक्षा: 5 | हिंदी – रिमझिम |
अध्याय: 10 | एक दिन की बादशाहत |
Question Answers of Chapter 10 Exercises
Class 5 Hindi Chapter 10 Question Answers and Practice Book
अभ्यास 10 के प्रश्न उत्तर
आरिफ़ और सलीम ने मिल कर क्या योजना बनाई थी?
आरिफ़ और सलीम ने मिलकर योजना बनाई कि एक दिन उन्हें बड़ों के सारे अधिकार मिल जाएँ और सब बड़े छोटे बन जाएँ। यह दरखास्त उन्होंने अब्बा जान के आगे पेश की जो मान ली गई थी।
आरिफ़ और सलीम को एक दिन की बादशाहत मिलने से क्या फ़ायदा हुआ था?
आरिफ़ और सलीम को एक दिन की बादशाहत मिलने से परिवार में हो रहे उनके प्रति व्यवहार में अगले दिन से ही फर्क दिखने लगा था। जब अब्बा ने एक आने की जगह चवनी ज़ेब में डालनी शुरू कर दी थी, और परिवार में सभी उनकी अहमियत को दर्जा देने लगे थे।
एक दिन की बादशाहत मिलने से पहले आरिफ़ और सलीम की परिवार में क्या अहमियत थी?
एक दिन की बादशाहत मिलने से पहले आरिफ़ और सलीम दोनों की जान मुसीबत में थी, हर वक्त पाबंदी, हर वक्त तकरार और अपनी मर्जी से चूं भी नहीं कर सकते थे। पूरे परिवार में किसी ना किसी की डांट खानी पड़ती थी।
एक दिन की बादशाहत मिलने के बाद आरिफ़ और सलीम ने क्या किया था?
एक दिन की बादशाहत मिलने के बाद आरिफ़ और सलीम ने परिवार के हर सदस्य को उसकी जुबान के अनुसार धमकाना और समझाना शुरू कर दिया था. जिसे उन्हें अपनी गलती का अहसास होने लगा था, कि उनके प्रति उनका व्यवहार गलत था।
एक दिन की बादशाहत के बाद अगली सुबह सलीम की आंख खुली तो उसने क्या देखा था?
एक दिन की बादशाहत के बाद सुबह जब सलीम की आंख खुली तो उसने देखा, कि आपा नाश्ते की मेज सजाए उन दोनों के उठने का इंतजार कर रही थी। अम्मी खानसामा को हुक्म दे रही थी कि हर खाने के साथ एक मीठी चीज जरुर पकाया करो। अंदर आरिफ़ के गाने के साथ भाई जान मेज का तबला बजा रहा था, और अब्बा सलीम से कह रहे थे, “स्कूल जाते वक्त एक चवनी ज़ेब में डाल लिया करो क्या हर्ज है”।
भाईजान ने अम्मी को शाम को देर से आने की क्या वजह बताई?
भाईजान ने अम्मी से शाम को देर से आने की वजह बताई कि वह दोस्तों के साथ फिल्म देखने जायेगा।
आरिफ ने भाईजान को क्यों धमकाया?
आरिफ ने भाईजान को धमकाया कोई जरुरत नहीं फिल्म देखने की इम्तिहान नजदीक हैं और हर वक्त सैर सपाटे में गम रहते हैं आप।
जब सलीम की आँख खुली तो उसने क्या देखा?
सलीम की आँख खुली, तो आपा नाश्ते की मेज सजाये उन दोनों के उठने का इन्तजार कर रही थी। अम्मी खानसामा को हुक्म दे रही थी कि हर खाने के साथ एक मीठी चीज जरुर पकाया करो। अन्दर आरिफ के गाने साथ भाईजान मेज का तबला बजा रहे थे और अब्बा सलीम से कह रहे थे कि “ स्कुल जाते वक्त एक चवन्नी जेब में डाल लिया करो क्या हर्ज है!”
NCERT Solution App for Grade 5 Students
Solutions of Class 5 all chapters are given in Tiwari Academy App, which is free to download. There are Hindi and English Medium format available for all subject particularly Science, Maths, and EVS. If you have any suggestion, please tell us to improve the app.