NCERT Solutions for Class 5 Hindi Chapter 3 (Rimjhim – Khilaunevala) खिलौनेवाला, जो की एक कविता है। Student can get help here for the sample question-answers given at the end of chapter 3 of Class 5 Hindi. Answers are written in simplified format so that each student can understand easily.
CBSE Class 5 Hindi Chapter 3 Khilaunevala Solutions
कक्षा: 5 | हिंदी – रिमझिम |
अध्याय: 3 | खिलौनेवाला |
Question Answers of Chapter end Exercises
Class 5 Hindi Chapter 3 Question Answers and Practice Book
अभ्यास के प्रश्न उत्तर
बच्चें अक्सर किस तरह की चीजों को लेकर रुठते रहते हैं?
बच्चें अक्सर घरों के पास और गली मोहलों में बेचने वाले की चीजों को लेकर रूठते रहते हैं।
माँ के अलावा घर में और कौन-कौन हैं जो बच्चों को मनाते हैं?
माँ के अलावा घर में बच्चों को बुआ, चाचा, और दादा-दादी मनाते हैं।
प्रस्तुत कविता में खिलौनेवाला कौन-कौन से खिलौने बेचने के लिए लाया था?
कविता में खिलौनेवाला कई तरह के सुंदर खिलौने लाया था। उसमें पिंजरे में बंद एक हरा तोता, एक पैसे वाली गेंद, छोटी मोटर गाड़ी, सिटी, गुड़ियाँ, और चाँबी से चलने वाली रेल और छोटा सा टी सेट लाया था।
कविता में बच्चे ने खिलौने न लेकर क्या खरीदने की मंशा जताई है?
कविता में बच्चे ने खिलौने न खरीद कर तलवार और तीर कमान खरीदने की मंशा जताई हैं।
बच्चे ने तीर कमान खरीद कर क्या करने की बात कही है?
बच्चे ने तीर कमान खरीद कर खुद को भगवान राम समझ कर ताड़का और असुरों को मारने की बात कही है।
अतिरिक्त प्रश्न
निम्नलिखित को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दो:
“कई तरह के सुंदर-सुंदर
नए खिलौने लाया है।“
- खिलौने कौन लाया है?
- किसी तीन खिलौनों के नाम लिखिए, जो इस कविता में हैं।
- इनमें से आपके पास कौन सा खिलौना है?
- क्या आपके घर के पास खिलौनेवाला आता है?
- उसके पास कौन-कौन से खिलौने होते हैं?
Class 5 All Subjects App
Download free app powered by Tiwari Academy for all subjects free of cost. Class 5 all subjects are given here with all answers and grammar books also. Hindi and English grammar books with examples are also available in Tiwari Academy App.